आरयू वेब टीम।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपने एक बयान से मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। बीफ से संबंधित एक बयान पर विवाद इतना बढ़ गया है कि विश्व हिन्दू परिषद ने उनके इस्तीफे तक की मांग कर दी है। वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी ने बयान को भाजपा का दोहरापन करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेता गोरक्षा के नाम पर बेगुनाहों की हत्या कर रही और उत्तर पूर्व व गोवा में उन्हीं के नेता कहते हैं कि बीफ पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- बीफ पार्टी: राहुल गांधी ने जताया विरोध, चार को कांग्रेस से निकला गया
बता दें कि मुख्यमंत्री पर्रिकर ने अपने एक बयान में कहा था कि कर्नाटक स्थित बेलगाम से बीफ के आयात का विकल्प बंद नहीं किया है, राज्य में बीफ की कोई कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स राज्य का एकमात्र वैध बूचड़खाना है, जहां रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है।
वहीं उन्होंने बीफ की गुणवत्ता पर सफाई देते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच के लिए उचित चिकित्सक मौजूद रहते हैं। बीफ की जांच केवल अधिकृत लोग ही करते हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि राज्य के पर्यटन वाले इलाकों में और अल्पसंख्यक समुदाय में बीफ खाया जाता है, जो राज्य की कुल आबादी के 30 फीसदी से ज्यादा हैं।
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और निगम से पूछा क्यों बंद कराई जा रही नॉनवेज की दुकानें
सीएम के इस बयान के बाद हंगामा मचना शुरू हो गया है, राज्य में गोमांस की कमी नहीं होने वाले परिकर के बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बयान को विडंबनापूर्ण बताया है, तो माकपा नेता सीताराम येचुरी ने इसे भाजपा की दोहरी नीति करार दिया है। दूसरी ओर पार्रिकर के इस बयान से विश्व हिन्दू परिषद में काफी रोष है, जिसके बाद विश्व हिन्दू परिषद ने पार्रिकर से इस्तीफे की मांग की है।
यह भी पढ़ें– राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार को दिया सुझाव, गाय को किया जाए राष्ट्रीय पशु घोषित