आरयू वेब टीम। बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बगावती तेवर इख्तियार कर लिया है। उन्होंने भाजपा आलाकमान को चेतावनी देते हुआ कहा कि वो चुनाव नवादा से ही लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, केवल प्रदेश अध्यक्ष ही इस पर कुछ भी कह सकते हैं, क्योंकि वह अंतिम क्षण तक यह कहते रहे कि आप जहां से चाहें वहां से चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- बिहार में NDA ने किया सीटों का बंटवारा, जानें किसको मिली कौन सी सीट
मीडिया से बात करते हुए गिरिराज ने कहा कि मैं वास्तव में इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन मैंने कहा था कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा तो नवादा से ही लड़ूंगा। गौरतलब है कि उनके इस बयान से भाजपा से उनकी नाराजगी साफ झलक रही है।
अब ऐसे में यह सवाल यह उठ रहा है कि आखिर गिरिराज सिंह नवादा से कैसे चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि नवादा सीट लोजपा के खाते में चली गई है। क्या गिरिराज सिंह पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर किसी उन्य पार्टी का दामन थामेंगे? हालांकि इस पर गिरिराज सिंह ने कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने नेतृत्व से यह भी कहा है कि अगर नवादा से टिकट नहीं मिला तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
केंयह भी पढ़ें- द्रीय मंत्री गिरिराज के बयान पर योगी के मंत्री का चैलेंज, हिम्मत है तो बदलें लाल किले का नाम
बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने रविवार को सीटों के बंटवारे का ऐलाना किया था। जिसमें भाजपा ने अपने दो बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह की सीट सहयोगियों को दे दी हैं।