होली पर शांति-व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन ने हुसैनगंज कोतवाली में की बैठक

नागरिक सुरक्षा संगठन
हुसैनगंज पुलिस के साथ नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी व सदस्य।

आरयू संवाददाता, 

लखनऊ। चुनावी माहौल में होली के रंग में कोई भंग न डाल दे इसके लिए पुलिस के अलावा सामाजिक स्‍तर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डेनों ने हुसैनगंज कोतवाली में स्‍थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के मुलायम-अखिलेश सहित सात दिग्‍गजों की लोकसभा सीट छोड़ने पर भड़की मायावती, BJP को हराने को लेकर भी कह दी ये बड़ी बात

बैठक में इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने वार्डेनों से होली जलने का समय और कहां-कहां होलिका दहन होता है इसका ब्योरा लिया। इस दौरान डिवीजनल वार्डेन आरएन बोस, पोस्ट वार्डेन बिन्देस्वरी प्रसाद जायसवाल, अनिल कुमार खरे, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर हुसैनगंज से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा सहयोग प्रदान करने की उम्मीद जताई। साथ ही वार्डेनों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी इंस्‍पेक्‍टर को अवगत कराते हुए उसका समाधान करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने मिलाया मायावती से सुर तो प्रियंका गांधी ने दिया दो टुक जवाब, नहीं है कोई कन्फ्यूजन, हम लड़ रहे BJP के खिलाफ