लखनऊ के दो शेयर कारोबारियों के कार्यालय-आवास समेत आठ ठिकानों पर आयकर का छापा

फेयर इन्वेस्टमेंट
गोमतीनगर के विनय खंड स्थित इस मकान पर भी पड़ा आइटी का छापा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दो शेयर कारोबारियों के आठ ठिकानों पर मुंबई से लखनऊ आई आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। शहर के कारोबारी स्वतंत्र कुमार रस्तोगी व संदीप मित्तल मुंबई के बड़े कारोबारी ग्रुप से जुड़े हुए हैं। जिन पर ब्लैकमनी को वाइटमनी में बदलने का आरोप है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत प्रदेश के आठ शहरों में डॉक्टरों, पैथोलॉजी व अस्पतालों पर आयकर विभाग का छापा

बताया जा रहा है कि हजरतगंज के सप्रू मार्ग स्थित फेयर इन्वेस्टमेंट के दफ्तर समेत गोमतीनगर के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई है। फेयर इन्वेस्टमेंट कंपनी काले धन को सफेद करने के मामले में लगी हुई थी। सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीमें छानबीन में लग गई। इन्वेस्टमेंट कंपनी के कुल आठ ठिकानों पर मुंबई इनकम टैक्स की टीम ने छापेमार की है।

फेयर इन्वेस्टमेंट
छापेमारी के दौरान आवास में मौजूद पुलिस।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में चर्चित मिठाई भंडार छप्पन भोग समेत 28 जगहों पर आयकर विभाग का छापा

बताया जा रहा है कि फेयर इंटरमीडिएट इन्वेस्टमेंट कंपनी के तार लखनऊ के एक मशूहर मिष्ठान भंडार से जुड़े हैं। बता दें, बीते माह तीन जनवरी को मिष्ठान भंडार छप्‍पन भोग पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी भी की थी।

यह भी पढ़ें- एक्सिस बैंक में आयकर विभाग का छापा, काले से सफेद किये गये 100 करोड़ रुपये