धोनी की CSK की जीत और विराट की टीम की हार से हुई IPL2019 की शुरूआत, जानें अपडेट

आइपीएल

आरयू स्पोर्ट्स डेस्‍क। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 12वें संस्करण की शुरूआत शनिवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हराकर की है।

चेन्नई ने अपने घर एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में टॉस जीतने के साथ ही बेंगलोर को पहले बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया। चेन्‍नई का ये फैसला बिल्‍कुल सही साबित हुआ और विराट की सेना 17 ओवर एक गेंद खेलने के बाद मात्र 70 रनों पर ही ऑलऑउट हो गयी। जवाब में चेन्‍नई ने बेंगलुरु के 71 रनों के लक्ष्‍य को 17 ओवर और चार गेंद में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

चेन्‍नई की ओर से जाधव (13) और जडेजा (06) नाबाद लौटे। अंबाती रायुडू ने 28 रन, सुरेश रैना ने 19 रन बनाएं जबकि शेन वॉटसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। वहीं इससे पहले सीएसके के हरभजन सिंह ने शीर्ष क्रम के तीन विकेट लेकर रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। हरभजन ने चार ओवर में 20 रन दिए।

यह भी पढ़ें- MS धोनी ने छोड़ी T-20 और वनडे की कप्‍तानी

इसके साथ ही आज इमरान ताहिर ने भी कोहली की सेना पर खासा कहर बरपाया। उन्‍होंने तीन ओवर में ही तीन विकेट लेने के साथ ही मात्र नौ रन दिए। वहीं स्पिनरों की ऐशगाह बनी पिच पर रविंद्र जडेजा ने भी चार ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट चटकाये।

आज महेंद्र सिंह धौनी का हरभजन से गेंदबाजी कराने का फैसला सही साबित हुआ, जिसने विपक्षी टीम के कप्तान कोहली (छह) को चौथे ही ओवर में पवेलियन भेजा। पिच की रफ्तार को भांपकर हरभजन ने अपनी गेंदों की लैंग्थ कम कर दी और गति कम करके बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। कोहली ने खराब पूल शाट खेला और मिडविकेट सीमा पर जडेजा द्वारा लपके गए।

यह भी पढ़ें- कोहली की कप्‍तानी में भारत ने जीती पहली सीरीज, युवी-धोनी ने जड़े शतक

बल्‍लेबाजी करने उतरे मोईन अली ने हरभजन की गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन फिर आसान रिटर्न कैच देकर लौटे। एबी डिविलियर्स (नौ) को ताहिर ने जीवनदान दिया, लेकिन अगली गेंद पर वह भी सीमारेखा पर जडेजा को कैच दे बैठे।

जबकि शिमरोन हेटमायेर (0) को धौनी और रैना ने रन आउट किया। वहीं आरसीबी के निचले क्रम के बल्लेबाज ताहिर और जडेजा की जबर्दस्त टर्न लेती गेंदों का सामना ही नहीं कर सके और पूरी टीम 70 रनों पर सिमट गयी।

दूसरी ओर आज सुरेश रैना ने बड़ा इतिहास रचा। सुरेश रैना ने अपनी 19 रन की अपनी छोटी सी पारी से आइपीएल में पांच हजार रन पूरे किए। सुरेश रैना यह कारनामा करने वाले वाले आइपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए। वहीं, हरभजन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टीमें इस प्रकार थीं-

सीएसके: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शरदुल ठाकुर,  हरभजन सिंह और इमरान ताहिर।

आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, मोईन अली, एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमायेर, शिवम दुबे, कोलिन डि ग्रांडहोमे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी।