आरयू वेब टीम।
कटक के बाराबाती स्टेडियम में आज यादगार मैच खेला गया। इस मैच में जहां भारत ने इंगलैंड को पीटकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। साथ ही लंबे समय बाद टीम में वापसी के बाद अपने असली रंग में दिखे युवराज सिंह ने अपना उच्चतम स्कोर डेढ़ सौ रन बना डाला। वहीं चार साल बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने भी शतक लगाते हुए कुल 134 रन बनाए।
भारतीय टीम के नए कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में इंडिया ने यह पहली सीरीज अपने नाम की है। हालांकि अभी सीरीज का एक मैच बाकी है। भारत की शुरूआत कुछ ठीक नहीं थी। उसने कप्तान कोहली समेत अपने तीन विकेट मात्र 25 रनों पर ही खो दिये थे।
चौथे विकेट के लिए धोनी और युवराज ने 256 रनों की धमाकेदार साझेदारी करते हुए भारत को पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाया। भारत के 382 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त साहस दिखाया।
टीम के कप्तान ने ऑयन मोर्गन ने 102 रन जबकि तीन अन्य बल्लेबाजों ने भी अपने अर्द्धशतकों की सहायता से खासा योग्दान देते हुए 50 ओवरों मे टीम के स्कोर को 366 रनों तक पहुंचाने में सफल रहे।
एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच इंडिया के हाथों से निकल जाएगा, लेकिन भारतीय बॉलरों ने किसी तरह से लय हासिल करते हुए बल्लेबाजों की यादगार पारियों पर पानी फिरने से बचा लिया। भारत ने यह मैच 15 रनों से जीत लिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ युवराज सिंह को चुना गया।