आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान से दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विवादित बयान दिया है। मेरठ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने सपा-बसपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सपा-बसपा को अली तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है।
बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि हरा वायरस देश को डस रहा है। सरकार की सख्ती से पाकिस्तान और विरोधियों को दिक्कत हो रही है। देश की सुरक्षा विरोधियों का मुद्दा नहीं है, विरोधी दलों को देश की सुरक्षा से मतलब नहीं है। कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है। भाजपा की 23 महीने की सरकार ने सुरक्षा की गारंटी दी। पिछली सपा सरकार लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकी।”
यह भी पढ़ें- योगी ने मुस्लिम लीग को वायरस बताकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा सोचिये अगर ये जीते तो क्या होगा
योगी इतने पर ही नहीं रुके विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि “देश के विरोधियों को साथ लेकर कांग्रेस सत्ता में वापसी करना चाहती है। जब केरल में वायनाड सीट से नामांकन भरने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे तो उनके रोड शो में भारत के विभाजनकरी शक्ति मुस्लिम लीग का झंडा लहरा रहा था।
सपा, बसपा और रालोद का कहना है कि उन्हें हिंदू वोट नहीं चाहिए। वे हरे वायरस की चपेट में हैं। कांग्रेस, सपा व बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है।” उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है, देश में दलित-मुस्लिम एकता संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें- बढ़ सकतीं हैं CM योगी की मुश्किलें, वायरस कहने पर शिकायत लेकर मुस्लिम लीग पहुंचा चुनाव आयोग
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने विकास के लिए मत और मजहब नहीं देखा और सबका विकास किया। हमने सुरक्षा के मोर्चे पर किसी से समझौता नहीं किया। हमारे लिए जनता की सुरक्षा ही सबसे ऊपर है हमारी सरकार आई तो पूरे प्रदेश में एक भी दंगे नहीं हुए। पुलिस अब सख्ती से अपराधियों के साथ पेश होती है।