आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘थाने बने सपा कार्यालय’ वाले बयान पर पलटवार करने के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर निशाना साधा।
सपा मुखिया ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश पुलिस को व्यवस्था देकर अमेरिकी पुलिस की तरह बनाना की कोशिश कर रहे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमसे झगड़ा करना चाहते है। मोदी जी कह रहे प्रदेश के थाने सपा कार्यालय बन गए, हमे तो लगता है कि प्रधानमंत्री पुलिस वालों से समाजवादियों की सहायता करने को कह गए है।
भाजपा के भाषणबाज नेता लगातार सिर्फ कह रहे है कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन हमने तो सरकार बनते ही कर्ज माफ किया। आने वाले समय में किसानों की मदद के लिए और बेहतर काम करेंगे।
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से जनता को बहुत दिक्कतें उठानी पड़ी। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई इतना ही नहीं लंबी-लंबी लाइनों में लगे कई लोगों की जान चली गई, लेकिन भाषणबाजी करने वाली सरकार की नींद नहीं टूटी।
सपा सरकार ने इस दौरान लोगों की हर संभव सहायता की। अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा ने देश की जनता को धोखा देकर सरकार बनाई थी, अब चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता उसे जवाब दे रही है।
बुआ ने मूर्तियों पर जनता का पैसा किया बर्बाद
अखिलेश ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा ने अपने शासनकाल का कोई काम नहीं किया। उसने प्रदेश की जनता का पैसा बड़ी-बड़ी मूर्तियों को बनवाने में पानी की तरह बर्बाद कर दिया। भाजपा के साथ रक्षाबंधन मनाने वाली बुआ जी अब वह कह रही है कि उन्हें विपक्ष में बैठना है।
सपा मुखिया ने इस दौरान अपने विकास कार्यों को गिनाते हुए एक बार फिर घोषणा-पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की बात जनता से कही।