आरयू वेब टीम।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज हमीरपुर, बांदा, जालौन, महोबा और चित्रकूट में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा कर विरोधियों पर निशाना साधा इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा हमले भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किए।
अखिलेश ने पीएम की ओर इशारा करते हुए कहा कि गुजरात से आने वाले लोग यूपी में बेकार के सवाल उठा रहे है। सपा ने बिना भेदभाव के लैपटाप, बड़े पैमाने पर समाजवादी पेंशन बांटी है। आने वाले समय में 1000 रूपये पेंशन दी जाएगी। सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी वाले एक काम बता दें जो यूपी की गरीब जनता के लिए किया हो। यूपी ने सबसे ज्यादा उन्हें सांसद दिए लेकिन एक काम उनके पास बताने को नहीं है।
हमारे लिए कुछ नहीं लाए विदेश घूमने वाले
मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी बनारस में कहते है गंगा मईया ने बुलाया हैं, अब कह रहे हमें यूपी ने गोद ले लिया। अब इन्हें गोद ले लिया तो हम क्या करें। मन की बात करने वाले लोग विदेश घूमकर आये हमारे लिए कुछ नहीं लाये।
लाइनों में जान गंवाने वालों की सहायता
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि भ्रष्टाचार वाला एक रूपया गरीब जनता को नहीं मिला। भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालेधन के नाम पर नोटबंदी कर दी। अब तीनों में से एक भी सवाल का जवाब भाजपा के पास नहीं है। नोटबंदी की लाइनों में जान गंवाने वालों की सहायता तक बीजेपी ने नहीं, लेकिन हमने 2-2 लाख रूपए का उन्हें मुआवजा दिया।
कब करेंगे काम की बात
सपा मुखिया ने कहा कि 11 मार्च (मतगणना का दिन) दूर है पर बीजेपी वाले अभी से घबरा गए हैं। बहुत सुन ली उनके मन की बात, कब करेंगे काम की बात? कोई मुद्दा नहीं है बीजेपी के पास। गठबंधन पर सफाई देते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस का हाथ लगने से साइकिल की रफ्तार बढ़ गई है। कोई कनफ्यूजन ना रहे इसीलिए गठबंधन किया है।
इस बार लड़ाई में नहीं है बसपा
बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्थर वाली सरकार की नेता की भाषा भी बदल गई है। मौका मिल गया तो फिर से पत्थर लगा देंगी। पहले भी बीएसपी ने बीजेपी के साथ 3 बार रक्षाबंधन मनाया है। बीएसपी नगदी लेकर टिकट बांटती है, इस बार वह लड़ाई में ही नहीं है। गरीबों की जिंदगी बदलने का काम सिर्फ सपा ने किया है।
नहीं रहने देंगे बुंदेलखंड को पीछे
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य किया है, वे बुंदेलखंड को भी पीछे नहीं रहने देंगे। आने वाले वक्त में बुंदेलखंड का और विकास करेंगे। निःशुल्क दवाओं और इलाज के लिए समाजवादी सरकार ने व्यवस्था की है। यूपी में 100 नं0 डायल करने के 15 मिनट में आपके पास पुलिस पहुंचती है। गांवों में 16 घंटे की बजाए अब 24 घंटे बिजली देंगे।