राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रपति व PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहीं ये बातें

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी
राष्ट्रपिता को हाथ जोड़कर नमन करते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कि 151वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धंजलि दी और देशवासियों को उनके सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का दोबारा संकल्प लेने को कहा है। इस दौरान यहां पर जयंती के अवसर पर भजन का भी आयोजन किया गया।

वहीं राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं। सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं।

देशवासियों को राष्ट्रपिता के सत्य और अहिंसा के पग पर चलने का संकल्प दिलाते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्प लें कि हम सत्य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्ट्र के कल्याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्वच्छ, समृद्ध, सशक्त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे।’

यह भी पढ़ें- गांधी जयंती पर भी कृषि बिल के विरोध में पंजाब में ‘रेल रोको आंदोलन जारी, पटरियों पर डटे किसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे। जहां उन्‍होंने पुष्‍प अर्पित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम ने कहा कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। साथ ही कामना की कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

इससे पहले मोदी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘‘हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।’’ उन्होंने राष्ट्रपिता पर अपनी टिप्पणियों का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया। गांधी का गुजरात के पोरबंदर में आज ही के दिन 1869 में जन्म हुआ था।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा महात्मा गांधी का जीवन एवं दर्शन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणा है। भारत की स्वतंत्रता के लिए आंदोलन करने के साथ-साथ उन्होंने हमें सत्य, अहिंसा, स्वराज और स्वच्छता के विषय में भी नई दृष्टि और दर्शन के बारे में भी जाग्रत किया है। पूज्य बापू की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं।

यह भी पढ़ें- गांधी संकल्‍प यात्रा निकालकर भाजपा ने “रक्‍तदान, बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं’ जैसे मुद्दों के लिए जनता को किया जागरुक