अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनकी पत्‍नी मेलानिया को भी हुआ कोरोना, खुद को किया क्‍वारेंटाइन

डोनाल्ड ट्रंप व पत्‍नी मेलानिया
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी। ट्रंप ने बताया कि वो और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद दोनों ही क्वारेंटाइन हो गए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है और कहा है कि वो और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कि कोरोना जांच में दोनों पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा हम दोनों अपना क्वारंटीन पीरियड और रिकवरी प्रोसेस तुरंत शुरू कर रहे हैं और इस संकट काल से एक साथ निकल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- ट्रंप की चीन को धमकी, कोविड-19 के लिए अगर ड्रेगन पाया गया जिम्‍मेदार, तो भुगतने होंगे परिणाम

व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने कहा, “ट्रंप और उनकी पत्‍नी व्हाइट हाउस के अंदर ही क्‍वारेंटाइन रहेंगे। ट्रंप ऐसे समय में कोरोना संक्रमित पाए गए है जब उनका चुनाव प्रचार जोर-शोर चल रहा है। दोबारा राष्ट्रपति बनने की दौड़ में शामिल ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच हाल ही में पहली बहस हुई थी।

गैरतलब है कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थीं और इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी उनकी निजी सलाहकार के कोरोना के शिकार होने के बाद उन्होंने और उनकी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप ने भी कोरोना का टेस्ट करवाया।

बता दें कि अमेरिका इस समय कोरोना संक्रमण के केस में सबसे आगे चल रहा है और इस देश में स्थिति बेहद भयानक होती जा रही है।

यह भी पढ़ें- भारत को वेंटीलेटर देने की घोषणा पर PM मोदी ने ट्रंप को कहा धन्‍यवाद, भारत-US की दोस्ती हो और मजबूत