आरयू संवाददाता, लखनऊ। आलमबाग की रेलवे कालोनी में रविवार को चार मंजिला बिल्डिंग से गिरकर डीआरएम कार्यालय की 30 वर्षीय सहायक अकाउंटेंट की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस को युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने अपने दो अधिकारियों और चार सहकर्मियों को अपनी सुसाइड करने का जिम्मेदार बताते हुए संगीन आरोप लगाएं हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मूलरूप से बिहार निवासी सहायक अकाउंटेंट के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी है। रविवार की रात तक परिजन लखनऊ नहीं पहुंच सके थे। पुलिस फिलहाल अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी: इंस्पेक्टर व मुंशी से त्रस्त महिला सिपाही ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई पूरी कहानी, आप भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि मूलरूप से बिहार के नालंदा निवासी बाबूलाल प्रसाद की बेटी सोनी (30) हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में सहायक अकाउंटेंट के पद पर तैनात थी। नौकरी के चलते सोनी आलमबाग की रेलवे कॉलोनी स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग में अकेले ही रह रही थी। आज सुबह कॉलोनी के ही निवासी सुमित कुमार ने सोनी की लाश बिल्डिंग के नीचे पड़ी देखी तो उनके होश उड़ गए। सिर में चोट और शव की स्थिति देखकर समझा जा रहा था कि सोनी की मौत बिल्डिंग से गिरकर हुई होगी। सुमित ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर दी। कुछ ही देर में कंट्रोल रूम के साथ ही आलमबाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की तो सोनी के कमरे से उसे एक सुसाइड नोट मिला।
यह भी पढ़ें- अब सरकारी आवास में पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत, सुसाइड का अंदेशा, सवाल भी उठें
रविवार रात क्षेत्राधिकारी आलमबाग संजीव सिन्हा ने बताया कि सोनी के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने दो अधिकारियों व चार सहकर्मियों पर प्रताडि़त करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए अपने सुसाइड करने का जिम्मेदार बताया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है वो बिहार से लखनऊ आने के लिए निकल चुके हैं। घरवालों की ओर से मिलने वाली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किसी ने कूदते नहीं देखा, सुसाइड नोट पर भी संदेह
वहीं संजीव सिन्हा ने बताया कि अब तक कोई ऐसा प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है, जिसने सोनी को बिल्डिंग से कूदते हुए देखा हो। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर सुसाइड नोट की भी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
दूसरी ओर कहा ये भी जा रहा है कि करीब चार महीने पहले सोनी रेलवे भर्ती अपरेंटिस-2 की परीक्षा देने दिल्ली गई थी। जहां उसके पास से नकल की पर्ची बरामद हुई थी। इसके बाद से वो परेशान भी चल रही थी।