आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/आजमगढ़। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को आजमगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर जनकर हमला बोला।
नामांकन दाखिल करने के बाद अखिलेश ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में गठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हो रही है। सातवां चरण आते-आते कितने वोटों की बारिश होगी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को केवल पांच नहीं, बल्कि सात सालों का हिसाब देना होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2014 में आप लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था, लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी, क्योंकि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बनती है। वो चायवाले हैं तो हम भी दूधवाले हैं हमारे बिना कुछ नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें- भाजपा पर हमला बोल, कन्नौज लोकसभा सीट से डिंपल ने किया नामांकन, अखिलेश समेत ये लोग रहें मौजूद
सपा मुखिया ने आगे कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों की धरती रही है। यहां का विकास सपा और बसपा ने ही किया है। जनता काम और तरक्की पर उनको वोट देगी। उन्होंने कहा कि मतदान काफी अच्छा चल रहा है उम्मीद है कि पहले चरण से भी अधिक मतदान होगा और आजमगढ़ की जनता समाजवादियों को अच्छे मतों से जिताएगी।
इस दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, अहमद हसन, रामगोविंद चौधरी, कुंवर रेवती रमण सिंह, माता प्रसाद पाण्डेय, आरएस कुशवाहा, बलराम यादव, अवधेश प्रसाद, आलमबदी, पारसनाथ यादव, ओम प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र यादव ललई, दुर्गा प्रसाद यादव, अफजाल अंसारी, अतुल राय, संगीता, कल्पनाथ पासवान, नफीस अहमद, शाह आलम गुड्डू, अबू आसिम आजमी, डॉ. संजय चैहान, रामआसरे विश्वकर्मा, वंदना सिंह, डॉ. मसूद अहमद, आइपी सिंह, वसीम अहमद, रामरतन राजभर, हवलदार यादव, राकेश यादव, इमरान अहमद, डॉ. संग्राम यादव, वासुदेव यादव, रामबृक्ष यादव, संतोष यादव सहित अन्य नेता व बड़ी संख्या में सपा, बसपा व रालोद के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा ने किया नामांकन, रोड शो में शत्रुघ्न और डिंपल यादव भी रही मौजूद
मालूम हो कि यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा चरण 18 अप्रैल, तीसरा चरण 23 अप्रैल, चौथा चरण 29 अप्रैल, पांचवां चरण छह मई, छठा चरण 12 मई और सातवां चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।