आरयू वेब टीम।
लोकसभा चुनाव 2019 में किस्मत आजमाने आए अभिनेता एवं भाजपा प्रत्याशी सनी देओल ने गुरदास लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके भाई बॉबी देओल भी मौजूद रहे। सनी देओल ने गुरदास लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सोमवार को मत्था टेका।
यह भी पढ़ें- अभिनेता सनी देओल के बाद अब गायक दलेर मेहंदी ने थामा भाजपा का दमन
62 वर्षीय देओल ने स्वर्ण मंदिर के गर्भ गृह में अरदास की। साथ ही उन्होंने दुर्गियाना मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। बाद में वह गुरदासपुर के लिए रवाना हो गए जहां से उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सनी देओल पंजाबी परांपरिक परिधान में कमीज और पगड़ी में नजर आए। सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। उनका गुरुदासपुर से सीधा कोई संबंध नहीं है, हालांकि उनके पिता धर्मेद्र लुधियाना के साहनेवाल से आते हैं।
यह भी पढ़ें- BJP में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल, कहा देश के युवाओं को है मोदी जैसे लोगों की जरूरत
यहां बताते चलें कि भाजपा ने जाट सिख सनी देओल को गुरदासपुर लोकसभा टिकट से चुनाव मैदान में उतारा है। देओल का सामना मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पीटर मसीह और पंजाब लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) के लाल चंद से होगा। पंजाब की 13 संसदीय क्षेत्रों के लिए 19 मई को मतदान होगा। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव का यह आखिरी चरण होगा।