योगी का तंज कांग्रेस के DNA में है झूठ और कहते हैं हम देंगे न्‍याय

डीएनए
लखीमपुर में बोलते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके ‘डीएनए’ में ही झूठ है, साथ ही उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं चलती है। भाजपा सरकार में गुंडों के लिए दो ही जगह हैं। पहला जेल और दूसरा राम नाम सत्य की यात्रा। सीएम योगी ने लखीमपुर में एक चुनावी जनसभा में आरोप लगाया, ‘कांग्रेस के डीएनए में ही झूठ है। वो कहते हैं कि हम न्याय देंगे।

योगी ने कहा कि हम पूछते हैं कि हमेशा से तुम यहां के लोगों के लिए अन्याय किए हो अब क्या न्याय करोगे। ‘ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलाली नहीं होती है। अगर योजना का पैसा भेजा जाता है तो पूरा पैसा लाभार्थियों के पास पहुंचता है। योगी ने आरोप लगाया कि एक जब कांग्रेस की सरकार थी, तो पाकिस्तान के आतंकी जवानों का सिर काट कर ले जाते थे, लेकिन आज जवान शहीद होते हैं तो पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया जाता है।

यह भी पढ़ें- कौशांबी में बोले केशव मौर्या, सपा-बसपा व कांग्रेस ने मिलकर देश को लूटा, मोदी सरकार बनते ही तिहाड़ जेल में होंगे सारे भ्रष्‍टाचारी

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के पांच साल और कांग्रेस सरकार के 55 साल की तुलना करें या फिर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के दो साल और सपा-बसपा के 17 साल के कार्यकाल की तुलना करें तो भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा। योगी ने कहा, ‘लोग प्रधानमंत्री के रूप में मोदी को अचानक समर्थन नहीं करने लगे हैं।

इतनी धूप में भी लोग ऐसे ही नहीं आए हैं। यह पांच वर्षों में मोदी द्वारा किया गया परिश्रम और कार्य है। ‘उन्होंने कहा, ‘ये सब इतने वर्षों में किसानों को उनके आनाज का समर्थन मूल्य नहीं दे पाए, गरीबों का आवास नहीं दे पाए। हर तक बिजली नहीं पहुंचा पाए, लेकिन भाजपा सरकार ये सब कर दिखाया।’

यह भी पढ़ें- भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस के विज्ञापन ‘‘चौकीदार चोर है के प्रसारण पर लगायी रोक

योगी ने दावा किया, ‘आंतरिक और बाह्य मोर्चे पर मोदी सरकार ने जबरदस्त काम किया है। पहले जहां पूरे देश में आतंकवाद और नक्सलवाद पहुंच गया था, वो अब मोदी सरकार में कुछ ही जिलों में बचा हुआ है। ‘ उन्होंने दावा किया, ‘मोदी जी का भाषण सीतापुर में होता है तो पसीना पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का छूटता है।

यह भी पढ़ें- मुगलों व अंग्रेजों के आगे कभी नहीं झुका जाट समाज: योगी