आरयू ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिलेश सरकार पर तीखे हमले किए। गोमती रिवर फ्रंट पर सवाल उठाते हुए बोली कि सरकार गोमती की सफाई कराना ही भूल गई है।
जल संसाधन मंत्री ने दावा किया कि अखिलेश सरकार ने रिवर फ्रंट योजना भूमाफियाओं को लाभ दिलाने के साथ ही भारी-भरकम राशि में वे अपने मंत्रियों व अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने के लिए बनाई है।
जनता का पैसा लूटने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
भाजपा की सरकार बनने पर रिवर फ्रंट योजना समेत तमाम घोटाले पर जांच कराकर जनता का पैसा लूटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा तट को प्राकृतिक सुन्दरता दी जाएगी।
अखिलेश सरकार ने रिवर फ्रंट योजना गलत तरीके और अवैज्ञानिक तरीके से बनाया गया, जो गोमती नदी के संतुलन के साथ ही नागरिकों के जानमाल पर भी खतरे का सबब बनेगा।
गंगा नहीं हुई निर्मल तो छोड़ दूंगी राजनीत
गंगा के निर्मलीकरण के सवाल पर उमा ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद गंगा का निर्मलीकरण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। गंगा के पानी को निर्मल बनाने को अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुए बोली कि अगर मेरे कार्यकाल में गंगा का पानी निर्मल नहीं हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगी।
गंगा निर्मलीकरण के नाम पर कांग्रेस की सरकारों ने सरकारी धन की लूट खसोट की। कांग्रेस सरकारों की उपेक्षा और गंगा के नाम पर देश-दुनिया से धन लेकर अपनी तिजोरी भरने की साजिश के कारण गंगा मैली ही रहीं।
मोदी है गरीब परिवार से इसलिए जलते है विरोधी
उमा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न सिर्फ गरीब परिवार से आते है इसके अलावा वह गरीबों का दर्द समझकर कर काम भी करते है।
यह बातें सामंती सोच वाले कांग्रेस, सपा-बसपा और वामपंथियों सहित कई राजनीतिक दलों को हजम नहीं हो रही है। यहीं वजह है कि सब एक जुट होकर उनका विरोध कर रहे है। यह लोग वास्तविक में देश की गरीब जनता का विरोध कर रहे है।
बुंदेलखंड की बदहाली के लिए सपा सरकार जिम्मेदार
श्री भारती ने बुंदेलखंड की बदहाली के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बुंदेलखंड की जनता के लिए धन भेजा अखिलेश सरकार बताएं कि वह पैसा सीधा जनता तक क्यों नहीं पहुंचा। उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने जा रही है।