शोपियां: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बुरहान ग्रुप के कमांडर समेत तीन आतंकी किए ढेर, जवान घायल

पुलवामा
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के शोपियों में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने बुरहान वानी ग्रुप के अंतिम कमांडर लतीफ टाइगर सहित तारिक मौलवी को मार गिराया है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराए दो आतंकी

मुठभेड़ उस समय शुरु हुई जब सुरक्षाबलों को इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद 34-आरआर और एसओजी शोपियां ने इमाम साहिब इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। खुद को घिरता देख आंतकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया, हांलाकि इसे एक जवान के भी घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें- बुरहान की बरसी पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल, पाक फायरिंग में पत्‍नी समेत जवान की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंवादियों के ठिकाने के बारे में पता चलने के बाद दोनों तरफ से थोड़ी देर गोलीबारी हुई।

यह भी पढ़ें- J-K: पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्‍लंघन, गोलाबारी में एक जवान शहीद, आठ घायल