आरयू वेब टीम।
जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा के हाजिन इलाके में आज सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने सेना कैंप को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसमें तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं दूसरी पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर एलओसी पर पाक सेना ने फायरिंग की। जिसमें सेना के एक जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है।
माना जा रहा था कि बुरहान वानी की बरसी पर कोई बड़ा हमला हो सकता है, जिसके मद्देनजर सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इंटरनेट के साथ ही रेल सेवा भी अगले आदेश तक के लिए रोक दी गई है। सुरक्षा बलों की इस चौकसी के चलते कोई बड़ा आतंकी हमला तो नहीं हुआ, लेकिन बांदीपुरा के हाजिन में सुबह आतंकियों ने सेना कैंप को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े- सेना ने हिजबुल कमांडर सबजार समेत आठ आतंकी को किया ढेर
वहीं दूसरी ओर पाक सेना ने सैन्य चौकियों के साथ ही रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाकर गोलाबारी की। इस दौरान पाक सेना ने 120 एमएम के मोर्टार भी दागे। इसी बीच एक मोर्टार सेना के जवान मुहम्मद शौकत के घर गुलपुर में गिरा, इसमे शौकत समेत उनकी पत्नी की भी मौके पर ही मौत हो गई। शौकत इन दिनों अपने घर छुट्टी पर आए हुए थे। पाक की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया है।
गौरतलब है कि बुरहान वानी को 8 मई, 2016 को भारतीय सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था, जिसे लेकर घाटी में कई महीनों तक जबरदस्त हिंसा होती रही। आज किसी बड़ी आतंकी हमले की आशंका पर हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के पैतृक शहर त्राल में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था।
यह भी पढ़े- पंपोर में फिर हुआ आतंकी हमला, तीन जवान शहीद