आरयू वेब टीम।
आज बहराइच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश यादव के गधे के विज्ञापन वाले बयान पर पलटवार किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब अखिलेश यादव को गधे से भी समस्या हो रही है।
आप मुझ पर और बीजेपी पर हमला करो तो समझ में आता है, लेकिन गधे पर हमला कर रहे हो? पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या गधे से भी डर लगने लगा है।
उन्होंने कहा कि गधा अपने मालिक और काम के प्रति वफादार होता है। मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं। क्योकि मैं गधे की तरह देश के लिए काम करता ही नही पूरा भी करता हूं।
मोदी ने कहा- मैं हैरान हूं कि आपकी जातिवादी मानसिकता ने पशु को भी नहीं बख्शा उसे भी ऊंच-नीच की निगाहों से देखने लगे हैं।
पीएम ने कहा कि जिनके गले लगकर आप वोट मांग रहे हो उसी यूपीए सरकार ने 2013 में गुजरात के गधों का पोस्टल स्टैंप निकाला था। यह वही भूमि है जहां गांधी जी, सरदार पटेल ने जन्म लिया और कृष्ण ने अपनी कर्मभूमि के लिए उसे चुना।
यूपी में कानून व्यवस्था पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। यहां बहन-बेटियां अकेली दिन में घर से बाहर नहीं निकल सकती तो रात की बात ही छोड़ो। आखिर कौन लोग हैं जिनकी वजह से बहन-बेटियां बाहर नहीं जा सकती हैं। थानों को सपा का दफ्तर बना दिया है।
बता दें कि अखिलेश यादव ने रायबरेली में हुई एक रैली में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से अपील करते हुए कहा था कि ‘हम सदी के महानायक से गुजारिश करते हैं कि वे गुजरात के गधों का प्रचार करना बंद करें।
यह बातें अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के रविवार को सपा पर यूपी में धर्म के नाम पर भेदभाव के आरोप पर पलटवार करते हुए कही थी कि गुजरात वाले टीवी पर गधों का प्रचार कराते हैं और यूपी में आकर श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं।