आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
पाकिस्तान के लाहौर स्थित सूफी दरगाह के पास बुधवार को बड़ा धमाका हुआ है। पाक मीडिया के अनुसार धमाका दाता दरबार दरगाह के बाहर हुआ है। ब्लास्ट में चार सुरक्षाबलों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की नाजुक हालत को देख हमले में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पुलिस ने इस धमाके की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 16 की मौत, 30 घायल, कई की हालत गंभीर
पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट शहर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सूफी दरगाहों में से 11वीं शताब्दी के दाता दरबार दरगाह में महिला आगंतुकों के लिए प्रवेश द्वार के पास हुआ। हमले के बाद दाता दरबार को चारों ओर से घेर लिया गया। साथ ही दाता दरबार को बंद कर दिया गया और जायरीनों को दरबार नहीं जाने की सलाह दी गई है। यह धमाका रमजान शुरू होने के एक दिन बाद हुआ है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर इस हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है।
यह भी पढ़ें- PAK में वोटिंग के दौरान आत्मघाती हमला, 31 की मौत, 36 घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी
इस मामले में लाहौर के डीआइजी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दाता दरबार के बाहर धमाका हुआ है और पाकिस्तान पंजाब की एलीट फोर्स के कमांडो को निशाना बनाया गया है। इसमें पंजाब एलीड फोर्स के तीन कमांडो, एक सुरक्षा गार्ड और एक नागरिक की मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने बताया कि आत्मघाती हमला सुरक्षा अधिकारियों के वाहन को टारगेट करके किया गया है। बता दें कि इससे पहले यहां पर साल 2010 में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- दो अलग-अलग हमलों से दहला PAK, 25 की मौत, दर्जनों घायल
VIDEO: A blast has hit one of the largest Sufi shrines in South Asia, killing at least five people and wounding 24 in Pakistan's city of Lahore pic.twitter.com/8zaKomMSvl
— AFP News Agency (@AFP) May 8, 2019