आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
पाकिस्तान में नई सरकार के चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच बुधवार को बलूचिस्तान के क्वेटा में वोटिंग के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस घटना में 31 लोगों के मारे जाने, जबकि 36 लोंगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
इस धमाके में उन तीन पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई, जो पोलिंग बूथ के करीब-शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे। वहीं इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएसआइएस ने जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की दरगाह में आत्मघाती हमला, 40 की मौत
वहीं मौके पर पहुंचे बचाव दल का कहना है कि रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान एक पुलिस जत्थे के वाहन पर हमला हुआ। हमले के बारे पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह आत्मघाती हमला है और हमलावर पोलिंग बूथ में घुसकर धमाका करना चाह रहा था। पाक मीडिया के मुताबिक, ये धमाका क्वेटा में पूर्वी बाईपास के करीब हुआ है।
जिस इलाके में धमाका हुआ, वो नेशनल असेंबली 260 के अंतर्गत पड़ता है। धमाके में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। डीआइजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा गया है। मौके पर पुलिस की टीम जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में नमाजे जुमा के बाद विस्फोट, 25 की मौत 37 घायल
मालूम हो कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 3,459 उम्मीदवार नेशनल असेंबली की 272 सीटों के लिए चुनावी मैदान में है। जबकि पंजाब, सिंध बलूचिस्तान और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांतीय असेंबली की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, कुल 106 मिलियन यानी 10 करोड़ 60 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से तेल भरते समय ब्लास्ट, 123 लोग जिंदा जले