आरयू संवाददाता,
बस्ती। लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के वोट एक दूसरे को ट्रांसफर होने की बात को लेकर जहां भाजपा संदेह जता रही है। वहीं दूसरी ओर कहीं बसपा के नेता व कार्यकर्ता सपा के प्रत्याशी की जीत के लिए जोर लगाए हैं तो कई जगाहों पर सपा के नेता भी बसपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे हैं। भाजपा की रणनीति को देखते हुए कुल मिलाकर दोनों ही दलों के नेता अब हर हाल में गठबंधन के प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में जीतता हुआ देखना चाहते हैं।
बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के बस्ती जिले में देखने को मिला। यहां बस्ती लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी को जीत के दिलाने के लिए सपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने जनता को अखिलेश सरकार में किए गए विकास कार्यों को गिनाने के साथ ही मोदी और योगी सरकार की विफलताओं को बताते हुए गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।
यह भी पढ़ें- अब बस्ती में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, चार मजदूर घायल
भीषण गर्मी में सपा के वरिष्ठ नेता व यूपी आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने आज पैदल मार्च कर जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा बसपाईयों को भी अपने साथ लेते हुए सिद्धार्थ सिंह ने बभनान बाजार के अलावा उसके आसपास के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर राम प्रसाद चौधरी को वोट देने की अपील की।
जनविरोधी सरकार से मुक्ति के लिये 12 मई को करें मतदान
संपर्क के दौरान सिद्धार्थ ने मतदाताओं से सीधा संवाद बनाते हुये कहा कि भाजपा जैसी जनविरोधी सरकार से मुक्ति के लिये 12 मई को गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। कई उदाहरण देते हुए सपा नेता ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार वैसे तो हर वर्ग त्रस्त है, लेकिन किसानों, मजदूरों व युवाओं के साथ भाजपा की सरकारों ने निरंकुशता दिखाते हुए काफी ज्यादती की है। ऐसी सरकार दोबारा बनी तो देश कई दशक पीछे चला जाएगा।
यह भी पढ़ें- बसपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट, इन छह नेताओं को मिला टिकट
जनसंपर्क अभियान के दौरान निर्मल सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद अकरम, रामप्रसाद चौधरी, गंगाराम यादव, अरविंद यादव, सद्दाम हुसैन, राहुल सिंह, मोहम्मद रहमान, मोहम्मद इरफान, मानवेंद्र सिंह, शिखर सिंह व गौरव सिंह के अलावा सपा व बसपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।