आरयू ब्यूरो, वाराणसी। लक्सा थाना क्षेत्र के गीता मंदिर इलाके में गुरुवार की सुबह दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आयी है। यहां कपड़े के 32 वर्षीय कपड़े के दुकानदार ने अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी। आज घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक काफी दिनों से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में सट्टेबाजी कर रहा था, जिसकें चलते वो दिवालिया होने के साथ ही कई लोगों का कर्जदार भी हो गया था। हालांकि पुलिस घटना के पीछे की वजह पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद बताने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर जांच की बात कह रही है
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: आर्थिक तंगी और नशेड़ी बेटे से परेशान बूढ़े मां-बाप ने दे दी जान
बताया जा रहा है कि गीता मंदिर के पास दीपक गुप्ता उर्फ लड्डू (32) पत्नी व तीन बेटी निबिया (09), अदिति (07) और रिया (05) के साथ रहता था। गुरुवार को दीपक व उसकी तीनों बेटियों की हालत बिगड़ने पर आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। जहां चारों की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीओ दशाश्वमेध व लक्सा पुलिस ने छानबीन और लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। एसओ लक्सा के अनुसार पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, छानबीन के दौरान जहरीला पदार्थ जरूर मिला है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत की वास्तविक वजह साफ हो पाएगी।
पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा, मौके पर पहुंची थी पुलिस
क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध ने बताया कि दो दिन पहले मंगलवार को पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस का फैंटम दस्ता भी मौके पर पहुंचा था। हालांकि मामला घरेलू देख पुलिस पति-पत्नी को समझाने के बाद लौट गयी थी। वहीं झगड़े के बाद पत्नी भी तीनों बच्चियों को छोड़कर कैंट क्षेत्र में स्थित अपने मायके चली गयी थी। हालांकि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था, इस बात को सीओ नहीं बता सकीं।
यह भी पढ़ें- अब हजारीबाग में दो मासूमों समेत एक ही परिवार के छह सदस्यों के ऐसे मिले शव कि लोगों की कांपी रूह
वहीं क्षेत्रिय लोगों की मानें तो कपड़े की दुकान चलाने वाले दीपक परिवार के साथ हंसी-खुशी रह रहा था, लेकिन कुछ महीने पहले शुरू हुए आइपीएल में सट्टेबाजी की उसे लत लग गयी थी। इसी आदत के चलते पहले उसकी दुकानदारी टूटी और बाद में वो कई लोगों का कर्जदार होता चला गया। कर्जदार भी घर पर आकर अपने पैसे की डिमांड करने लगे थे। इन्हीं सब बातों को लेकर पति-पत्नी में आए दिन तकरार होती रहती थीं।