मोदी यूपी में बोल रहें प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्‍तान में छूट रहा पसीना: योगी

पसीना
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जहां एक ओर वोट देने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों पर जमकर हमला भी बोला।

साथ ही इस दौरान योगी ने आतंकवाद और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र में भाषण दे रहें हैं और पसीना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का छूट रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का मायावती पर हमला, अलवर गैंगरेप पर घड़ियाली आंसू मत बहाइए, वापस लीजिए कांग्रेस सरकार से समर्थन

सपा-बसपा व कांग्रेस ने कभी नहीं किया जनहित का कोई कार्य

यूपी के सीएम ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ने कभी जनहित का कोई कार्य नहीं किया। इन लोगों ने जनता को अंधेरे में रखा, क्योंकि चांदनी रात चोरों को अच्छी नहीं लगती। योगी ने तंज कसते हुए आगे कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंगला खाली हुआ तो बबुआ सरकारी टोटी तक चुरा ले गया। इन लोगों ने सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया और सरकारी संसाधनों पर डकैतियां डाली हैं। सीएम ने कहा कि एक बार फिर से जाति की राजनीति करने वाले आपके सामने आये हैं, लेकिन आप सब से ये अपील करता हूं कि जाति की राजनीति को खत्म कर दीजिए।

भारत को बढ़ता देख सपा-बसपा परेशान

हमला जारी रखते हुए योगी ने कहा कि इनकी सरकारों में गरीबों का मकान कभी नहीं बनाया मगर सरकारी पैसे से बुआ और बबुआ ने बड़े-बड़े बंगले जरूर बनवा लिए। अब भारत को बढ़ता देख सपा-बसपा परेशान हो रहे हैं, पीएम मोदी ने सबका साथ लेकर सबका विकास किया है।

यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में योगी का बसपा सुप्रीमो पर हमला, अंबेडकर को अपशब्द कहने वालों के लिए वोट मांग रहीं मायावती, कांग्रेस-सपा पर भी साधा निशाना