आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के डालीपुरा में एक मुठभेड़ के दौरान गुरुवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है, जबकि दो जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया तंत्रों से सूचना मिलने पर ये कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराए दो आतंकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई बजे सुरक्षाबलों को डालीपुरा गांव में कुछ आतंकियो के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी तलाश में इलाके में सीआरपीएफ, पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों की ओर से करीब साढ़े तीन बजे फायरिंग शुरू हो गई, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह भी पढ़ें- J-K में पकड़ा गया पाक का आतंकवादी, 2017 में घुसपैठ कर आया था भारत
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को गुरुवार की सुबह तीन आतंकियों को मारने में सफलता मिली। हालांकि, इसमें एक जवान शहीद व एक नागरिक की मौत हो गई। जबकि इस कार्रवाई में दो जवानों समेत एक नागरिक घायल भी हुए हैैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ में शहीद हुए जवान की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया मारे गए आतंकियों में पुलवामा निवासी नसीर पंडित, शोपियां निवासी उमर मीर व पाकिस्तान का खालिद शामिल है। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे।
सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद मिले हैं। सुरक्षा व शांति-व्यवस्था के लिहाज से इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। साथ ही कर्फ्यू लगा भी दिया गया।
यह भी पढ़ें- J-K पुलिस: कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो थे पाकिस्तानी नागरिक
J&K Police: Three terrorists who were neutralised in Pulwama encounter identified as Naseer Pandith of Pulwama, Umar Mir of Shopian and a Pakistani namely Khalid. They were affiliated with Jaish-e-Mohammed. Along with one Army jawan a civilian also lost his life in the encounter.
— ANI (@ANI) May 16, 2019