अमेरिका में अब भारतीय सिख को मारी गोली, हमलावर ने कहा, अपने देश जाओ

firing

आरयू वेब टीम।

भारतीय समुदाय के खिलाफ अमेरिका में बढ़ती घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को एक अज्ञात हमलावार ने 39 साल के सिख को गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार नकाब पहनकर आए एक व्यक्ति ने सिख को उसी के घर के बाहर गोली मारकर घायल कर दिया और चिल्लाते हुए बोला- ‘‘अपने देश वापस जाओ।”

बता दें कि हाल ही में कंसास में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या हुई थी, तो वहीं गुरुवार को भारतीय मूल के व्‍यापारी हर्निश पटेल की भी गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इन मामलों में हेट क्राइम होने का संदेह है। नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने सिख व्यक्ति की पहचान अमेरिकी नागरिक दीप राय के रुप में की है।

यह व्यक्ति शनिवार को वाशिंगटन राज्य के केंट शहर स्थित अपने घर के बाहर गाड़ी ठीक कर रहा था, उसी समय वहां अज्ञात व्यक्ति आया। केंट पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। वहीं पीडित ने मीडिया को बताया कि संदिग्ध व्यक्ति ने ‘‘अपने देश वापस जाओ’ जैसी बातें कहीं और गोली मारी जो मेरे बाजू में आकर लगी।

दीप राय का कहना है कि हमलावर छह फुट लंबा एक गोरा आदमी था। वह मुझे मारने के इरादे से आया था इसलिए उसने अपने चेहरे के निचले हिस्से को एक नकाब से ढक रखा था।

अमेरिकी पुलिस ने मीडिया में दावा किया है कि सिख व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हमारी पुलिस इस पुरे मामले की बहुत ही गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं यहां की सरकार पीडि़तों की हर संभव मद्द कर रही है। मीडिया की खबर के अनुसार, अधिकारी इस गोलीबारी की जांच संदिग्ध घृणा अपराध के दृष्टिकोण से कर रहे हैं।

भारतीय अधिकारी ने कहा कि सेन फ्रांसिस्को में भारत का महावाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। ये अधिकारी अपराध की प्रकृति सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि केंट पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। इसके लिए एफबीआई समेत अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क किया गया है।