आरयू वेब टीम।
आज सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 59320 के जनरल कोच में हल्का धमाका होने से कुछ यात्री घायल होने की सूचना मिली है। घटना उस समय हुई जब भोपाल-उज्जैन रेलखंड के कालापीपल एवं सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच थी। वहीं इस संबंध में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत का कहना है कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर ट्रेन के जनरल कोच में सुबह करीब 9:30 से 10 बजे के बीच धमाका हुआ।
पहले इस घटना को मोबाइल की बैट्री फटने से जोड़ा जा रहा था, लेकिन बाद में पुलिस के अधिकारियों ने इसके आतंकी घटना होने की पुष्टि की।
सूत्रों की माने तो इन धमाके में करीब 6 लोग गम्भीर रुप से घायल हुए है। घायलों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने घायलों के लिए 25 हजार और गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। कोच बैठे यात्रियों का कहना था कि धमाका मोबाइल की वजह से हुआ। बाद में असलियत सामने आई तो लोगों के होश उड़ गए।
एसपी, कलेक्टर घटनास्थल पर पहुंच चुके है। उन्होंने कहा कि डीजी की देखरेख में एटीएस और फॉरेंसिक की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही धमाके के कारणों के बारे में पता चल सकेगा। एक राहत ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गयी है।