आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
अमेरिका के टेक्सास प्रांत शहर एल पासो में हुई एक गोलीबारी में करीब 20 लोग मारे गए हैं, जबकि गोलीबारी में 26 लोग घायल हो गए। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने इसे टेक्सास के सबसे काले दिनों में से एक बताया है। वहीं रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घटना को कायरतापूर्ण कृत्य बताया है।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी शनिवार को अमेरिका-मैक्सिको सीमा से कुछ मील दूर मॉल के पास एक वॉलमार्ट स्टोर में हुई। पुलिस ने आरोपी बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले सीएनएन ने अल पासो के मेयर के चीफ ऑफ स्टाफ ओलिविया जीपेडा के हवाले से बताया गया था कि मॉल में गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई। आरोपी बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। टेक्सास के मेयर एबॉट ने उन पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की, जिन्होंने आरोपी को गिरफ्तार किया है। अमेरिकी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि संदिग्ध बंदूकधारी की पहचान डलास क्षेत्र के निवासी पैट्रिक क्रूसियस के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका: यहूदी प्रार्थना स्थल पर गोलीबारी में महिला की मौत, तीन घायल, संदिग्ध गिरफ्तार
गोलीबारी की इस घटना से वहां के लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस इसे संभवत: “घृणा अपराध” का मामला मान रही है वहीं बंदूक से हिंसा की इस “महामारी” को खत्म करने के लिए नये सिरे से आवाजें उठने लगी हैं। पुलिस प्रवक्ता सार्जेंट रॉबर्ट गोमेज़ ने कहा कि एकमात्र संदिग्ध बंदूकधारी की उम्र 20 साल है। हमने मॉल को सुरक्षित कर लिया है। हमें नहीं लगता कि इस समय जनता के लिए कोई खतरा है या कोई अन्य निशानेबाज हैं।’
वहीं घटना पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर इसे कायरतापूर्ण कृत्य बता कर इसकी निंदा की है और कहा है कि मासूम लोगों की हत्या को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता।
….Melania and I send our heartfelt thoughts and prayers to the great people of Texas.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 4, 2019