आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां हैवान बना बाप पत्नी को नींद की गोली देने के बाद अपनी ही 14 वर्षीय बेटी के साथ दरिंदगी करता था। बात नहीं मानने पर उसे मारता-पीटता भी था। जुल्म की इंतहां होने पर नाबालिग बेटी व उसकी मां ने इसकी शिकायत पीजीआइ कोतवाली में की है। पुलिस आरोपित पिता को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से औरैया के जैतापुर क्षेत्र निवासी राकेश सिंह पत्नी नीलम व बड़ी बेटी आकांक्षा (सभी नाम काल्पनिक) व तीन अन्य बच्चों के साथ पीजीआइ की वृंदावन कॉलोनी में रहता है। ई रिक्शा चलाने वाले राकेश की पत्नी नीलम आज बेटी आकांक्षा के अलावा अपनी बहन के साथ पीजीआइ कोतवाली पहुंचीं। जहां मां व बेटी ने राकेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कई बार आकांक्षा के साथ रेप कर चुका है।
यह भी पढ़ें- बच्चों के साथ यौन अपराध करने पर अब मिलेगी मौत की सजा, POCSO एक्ट में संशोधन को मिली मंजूरी
बेटी ने पिता की करतूत मीडिया के सामने उजागर करते हुए बताया कि उसके साथ हैवानियत करने से पहले राकेश उसकी मां को नींद की गोली दे देता था। मां के सोते ही वो जबरदस्ती उसके साथ रेप करता था, विरोध करने पर वो उसकी पिटाई भी करता था।
इस बात का पता चलने और विरोध करने पर कलयुगी बाप उसकी मां को भी पीटता था। वहीं नीलम का कहना था कि राकेश रेप की बात किसी से भी बताने से उसे मना करता था। ऐसा करने पर वो मां-बेटी की हत्या करने की भी धमकी देता था। जिसकी वजह से वो लोग काफी समय तक चुप रहे।
यह भी पढ़ें- शराब पीने से रोकना पत्नी के लिए बना काल, पति ने डंडे से पीटकर ले ली जान, चश्मदीद मासूम ने सुनाई पिता के हैवानियत की दास्तां
लंबें समय से इन सबको झेलने के बाद कुछ दिन पहले ही नीलम ने हिम्मत जुटाकर इसकी जानकारी अपनी बहन को दी। जिसके बाद हिम्मत कर शनिवार दोपहर मां व बुआ के साथ पीजीआइ कोतवाली पहुंची किशोरी ने आप बीती पुलिस को बताई। बेटी व पत्नी की शिकायत पर पीजीआइ पुलिस आरोपित बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
24 घंटें बाद भी दर्ज नहीं हुई एफआइआर
वहीं आज किशोरी का कहना था कि उन लोगों ने शुक्रवार दोपहर को भी पीजीआइ पुलिस से पिता की करतूत के बारें में शिकायत की थी इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। दूसरी ओर शनिवार रात साढ़े आठ बजे तक मुकदमा नहीं लिखा जा सका था।
इस बारे में पूछे जाने पर सीओ कैंट दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपित पिता को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। किशोरी द्वारा आज ही पुलिस को तहरीर दी गयी है, जल्द ही मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। साथ ही अब तक की पड़ताल में किशोरी का आरोप सही लग रहा है।