आरयू वेब टीम। तेलंगाना के विकाराबाद जिले में रविवार को एक ट्रेनर विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। हादसा विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
बताया जाता है कि यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था, लेकिन क्रैश होकर खेत में गिर गया। विमान क्यों क्रैश हुआ इसके कारणों के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। एक पायलट की पहचान प्रकाश विशाल के रूप में हुई है, जो ट्रेनी पायलट था। दूसरी पायलट महिला थी। उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। विमान उस समय क्रैश हुआ जब ट्रेनर विमान विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव के उपर से निकल रहा था।
यह भी पढ़ें- लैंडिंग के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 50 की मौत
विमान का मलबा कुछ दूरी में फैले खेतों में गिरा है। मलबा जिस खेत में गिरा है, उस खेत में फसल भी लगी थी। मलबा गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास से ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें- राजस्थानः वायुसेना का मिग-27 यूपीजी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित
बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायुसेना का एक MiG 21 ट्रेनर विमान क्रैश हो गया था। हालांकि, समय रहते ही विमान के पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। यह विमान भी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जो ग्वालियर एयरबेस के नजदीक सुबह दस बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस साल मिग क्रैश होने की यह तीसरी घटना थी।