होमगार्डों को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, अपने कारनामों से विनाशकारी बनती जा रही सरकार

विनाशकारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों को हटाए जाने वाले फैसले को लेकर बुधवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि दिवाली से पहले ही उत्‍तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 25 हजार होमगार्डों के परिवार की जिंदगी में अंधेरा कर दिया है।

आज अखिलेश ने अपने एक बयान में संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार अपने कारनामों से विनाशकारी बनती जा रही है। सपा अध्‍यक्ष ने हमला जारी रखते हुए कहा कि सिपाही के बराबर होमगार्ड को वेतन दिए जाने के न्यायालय के निर्देश के बाद होमगार्ड का एक दिन का वेतन पांच सौ रुपए से बढ़कर 672 रुपए हो जाता, लेकिन सबका साथ, सबका विकास का मंत्र दुहराने वाली भाजपा को यह गंवारा न हुआ कि किसी गरीब का वेतन बढ़ जाए और वह भी बेहतर जिंदगी जी सके। उसे बेरोजगार बनाना ही भाजपा को ठीक लगा।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा राज में किसान, नौजवान और शिक्षक सभी बदहाली की जिंदगी जीने को अभिशप्त हैं। किसान कर्ज और फसल की बर्बादी से परेशानी में आत्महत्याएं कर रहे है। नौजवान की जिंदगी में अंधेरा ही अंधेरा है। सरकारी नौकरियां हैं नहीं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों से भी कर्मचारियों की छंटनी हो गई हैं। आजादी के बाद इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी कभी नहीं रही। सैकड़ों शिक्षामित्रों ने बेरोजगारी में आत्महत्याएं कर ली हैं। उर्दू शिक्षकों की भर्ती पर रोक लग गई है।

यह भी पढ़ें- 13 IPS का ट्रांसफर: जीएल मीना को DG होमगार्ड तो विश्‍वजीत को बनाया गया DG फॉयर सर्विस, ASP के बाद IG गोरखपुर भी भेजे गए PAC

अखिलेश इतने पर ही नहीं रुके उन्‍होंने योगी सरकार को कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर भी आज घेरने के साथ ही कहा कि बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी जरूरतों पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं है। मंहगी बिजली, मंहगा तेल, मंहगी पढ़ाई, मंहगी दवाई के बाद मंहगी रसोई गैस। उन्‍होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसे हालात में आम आदमी अखिर कैसे अपना घर चलाएगा।

मालूम हो कि पुलिस विभाग ने 25 हजार होमगार्ड जवानों की ड्यूटी समाप्त करने का निर्णय लिया था। थानों में पुलिस बल की कमी की वजह से पिछले दिनों होमगार्ड जवानों को कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में लगाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए होमगार्ड विभाग ने 25 हजार जवानों को पुलिस ड्यूटी के लिए दिया था, जो थानों से लेकर चौराहों पर ट्रैफिक तक संभाल रहे हैं।

माना जा रहा है कि बीते दिनों सिपाहियों की भर्ती होने और होमगार्ड जवानों का मानदेय बढ़ाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। हालांकि बाद में होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि किसी भी होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा, सभी अपनी दीपावली अच्छे से मनाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी होमगार्ड बेरोजगार नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- होमगार्डों को हटाने पर मायावती ने कहा, बेरोजगारी को और क्यों बढ़ा रही सरकार