होमगार्डों को हटाने पर मायावती ने कहा, बेरोजगारी को और क्यों बढ़ा रही सरकार

मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में 25 हजार होमगार्ड जवानों की ड्यूटी खत्म किये जाने के निर्णय के बाद होमगार्ड विभाग में इन जवानों की ड्यूटियों को लेकर मंथन तो शुरू हो गया है। दूसरी ओर इस मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया है। उन्‍होंने कहा कि वह 25 हजार होमगार्डों को बर्खास्त करके सरकार उनके परिवार के लाखों लोगों को सजा क्यों दे रही है?

मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी सरकार अपनी गलत आर्थिक नीतियों की सजा 25 हजार होमगार्डों को बर्खास्त करके उनके परिवार के लाखों लोगों को क्यों दे रही है? इससे प्रदेश में अराजकता और ज्यादा बढ़ेगी। सरकार रोजगार देने के बजाए बेरोजगारी को और क्यों बढ़ा रही है? सरकार जनहित पर समुचित ध्यान दे तो बेहतर है।’

यह भी पढ़ें- अयोध्या प्रकरण पर बोलीं मायावती, सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए उसका सभी को करना चाहिए सम्‍मान

मालूम हो कि पुलिस विभाग ने 25 हजार होमगार्ड जवानों की ड्यूटी समाप्त करने का निर्णय लिया था। थानों में पुलिस बल की कमी की वजह से पिछले दिनों होमगार्ड जवानों को कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में लगाने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए होमगार्ड विभाग ने 25 हजार जवानों को पुलिस ड्यूटी के लिए दिया था, जो थानों से लेकर चौराहों पर ट्रैफिक तक संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- देश पर अब मंदी का खतरा, छंटनी के चलते कर्मचारी दे रहें जान, मोदी सरकार दे ध्‍यान: मायावती

माना जा रहा है कि बीते दिनों सिपाहियों की भर्ती होने और होमगार्ड जवानों का मानदेय बढ़ाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। हालांकि बाद में होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि किसी भी होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा, सभी अपनी दीपावली अच्छे से मनाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी होमगार्ड बेरोजगार नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- तुगलकाबाद में हुई हिंसा पर भीम आर्मी पर भड़कीं मायावती, BSP को बताया अनुशासित पार्टी