आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा के उपचुनाव समेत हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम में बढ़े कांग्रेस के वोटों के प्रतिशत के बाद कांग्रेस अब यूपी विधानसभा चुनाव फतह करने की तैयारी में दिख रही है। शुक्रवार को इस बात का साफ संकेत देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर सीधा हमला बोला।
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में प्रमोद तिवारी ने चुनाव परिणामों का जिक्र करते हुए आज कहा कि बीजेपी के झूठ व धोखे के साम्राज्य का तेजी से पतन शुरू हो चुका है। यूपी के साथ ही देशभर की जनता का बीजेपी व उसकी सरकार पर से भरोसा समाप्त होता जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से योगी सरकार घबरा गई है, जिसके चलते उसने गंगोह विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लगातार 27वें राउंड तक भारी बढ़त के बाद स्थानीय प्रशासन के माध्यम से जबरन सभी काउंटिंग एजेंट, कैंडीडेट एवं मीडियाकर्मियों को हटाकर चुनाव परिणाम में धांधली कर अपने प्रत्याशी को जितवा दिया।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग से भी मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल
इस धांधली के विरूद्ध कांग्रेस नेता इमरान मसूद के नेतृत्व में वहां पर धरना-प्रदर्शन हुआ तथा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी कल ही सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव (प्रशासनिक प्रभारी) के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त (यूपी) से मुलाकात कर लिखित आपत्ति दर्ज कराई थी। साथ ही कांग्रेस इस संदर्भ में केंद्रीय निर्वाचन आयोग से भी मुलाकात करेगा।
यूपी में सरकार बनायेगी कांग्रेस
प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि भाजपा का जाना तय है और आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी और अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस यूपी में सरकार बनायेगी। प्रेसवार्ता के दौरान यूपी कांग्रेस के सचिव शहनवाज आलम भी मौजूद रहें।
सपा, बसपा व भाजपा की तुलना में जनता ने कांग्रेस के प्रति अधिक भरोसा जताया
वहीं यूपी के उपचुनाव में कांग्रेस के बढ़े वोटों के प्रतिशत के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद ने कहा कि कांग्रेस का मत प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग दो गुना बढ़ा, जबकि भाजपा का मत प्रतिशत लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में 13.92 प्रतिशत घटा है। बसपा का लेाकसभा चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2017 की तुलना में वोट प्रतिशत क्रमशः 2.24 एवं 5.18 प्रतिशत घटा है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी की जनता ने सपा, बसपा और भाजपा की तुलना में कांग्रेस के प्रति अधिक भरोसा जताया है।
प्रधानमंत्री ने की जनसभाएं, लेकिन…
वहीं पीएम के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की दादरी, सिरसा, रेवाड़ी एवं गोहाना विधानसभाओं में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की थीं, लेकिन इन चारों ही विधानसभाओं में उनके प्रत्याशी बुरी तरह पराजित हुए और क्रमशः निर्दलीय, हरियाणा लोक हित पार्टी और कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के परली, साकली एवं अकोला आदि विधानसभाओं में मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभाएं की थीं इसके बावजूद भाजपा के प्रत्याशी बुरी तरह पराजित हुए और एनसीपी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए।
ज्यादातर राज्यों में भाजपा के विकल्प के रूप में उभरी कांग्रेस
आंकड़ों की बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि अभी संपन्न हुए देश के उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम सभी क्षेत्रों के 18 राज्यों के 53 उपचुनाव में भाजपा की महज 15 सीटों पर जीत एवं उसके दुगुने से भी ज्यादा 38 सीटों पर हार, साथ ही हरियाणा एवं महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में सीटों की संख्या एवं मत प्रतिशत में हुई भारी गिरावट साबित करता है कि भाजपा का पतन हो रहा है और ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस भाजपा के विकल्प के रूप में उभरी है।