आरयू इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आइएसआइएस का सरगना अबु बक्र अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सीरिया में बगदादी को निशाना बनाया गया है। इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जानकारी दी है बगदादी के मारे जाने का ऐलान किया।
बगदादी की मौत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है। ट्रंप के इस ट्वीट को बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से जोड़कर देखा जा रहा था। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, शनिवार को उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सेना ने आइएसआइएस के सरगना अबु बकर अल-बगदादी को निशाना बनाया है।
यह भी पढ़े- न्यूजीलैंड हमले का बदला था, श्रीलंका के सीरियल ब्लास्ट, ISIS ने ली जिम्मेदारी, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 320
अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि बगदादी को सीआइए की मदद से तलाशा गया था, जिसके बाद उसके ऑपरेशन चलाया गया और बगदादी को निशाना बनाया गया। मालूम हो कि यूं तो कई बार बगदादी की मौत की रिपोर्ट्स आती रही हैं, लेकिन इस बार जब ये जानकारी सामने आई है तो अमेरिका के राष्ट्रपति ने खुद कहा है कि कुछ बहुत बड़ा हुआ है। जिसके कुछ समय बाद ही ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की पुष्टि कर दी।
शुरूआती जानकारी के अनुसार अमेरिकी सेना और खोजी कुत्तों से घिर जाने के बाद बगदादी ने उनके हाथ लगने से पहले ही खुद को बम से उड़ा लिया। बगदादी के साथ ही उसके तीन बेटों के भी खुद को बम से उड़ा लेने की खबरें सामने आईं हैं।
यह भी पढ़े- PAK में वोटिंग के दौरान आत्मघाती हमला, 31 की मौत, 36 घायल, ISIS ने ली जिम्मेदारी
यहां बताते चलें कि अबु बकर अल-बगदादी पिछले पांच सालों से छिपा हुआ था। दुनिया को बगदादी का पता सबसे पहले जुलाई 2014 में तब चला था, जब उसका मोसुल की मस्जिद का एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद कई बार बगदादी की मौत के दावे भी होते रहे। फरवरी 2018 में अमेरिका के अधिकारियों ने बताया था कि मई 2017 में हुए हवाई हमले में बगदादी जख्मी हो गया है। इस तरह की तमाम जानकारियां आती रही हैं, लेकिन आज से पहले कभी कोई पुख्ता सबूत बगदादी की मौत का सामने नहीं आया था।