आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे डेंगू का कहर देखते हुए शनिवार को हालात का जायजा लेने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डेंगू से बचाव व मरीजों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
अस्पताल के डेंगू वार्ड के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि सरकार पर्याप्त सुविधा सभी अस्पतालों में उपलब्ध करा रही है। जिन अस्पतालों में दवाइयों की कमी है जल्द पूरी की जाएगी। वहीं, लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया सर्कुलर, अधिकारियों से कहा, बैठकों में बिस्किट की बजाय बादाम-अखरोट रखें
साथ ही यह भी कहा कि जिन जगहों पर अभी तक डेंगू के लार्वा मिले हैं, उनको नोटिस जारी करने के साथ चालान किया गया है। प्राइवेट अस्पताल व पैथोलॉजी जो प्रतिदिन रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं भेज रहे हैं उनपर बड़ी कार्रवाई होगी। आदेशों का पालन न करने वालों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- डेंगू से रोकथाम के लिए खुद दिल्ली के इलाकों में दौरे पर निकले CM केजरीवाल, जनता से की ये अपील
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को 44 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं संख्या एक हजार पार हो गई है। शहर में डेंगू का डंक जारी है। शहर में एंटी लार्वा-फॉगिंग अभियान बेअसर साबित हो रहा है। ऐसे में रोगियों की तादाद लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को भी 20 से अधिक बुखार के मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए।