लखनऊ आ रही ट्रेन की टूटी पटरी, ड्राइवर की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा

लखीमपुर
(फाइल फोटो।)

आरयू संवाददाता, लखीमपुर। लखीमपुर से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन रविवार को उस समय दुर्घटनागस्‍त होने से बाल-बाल बच गई, जब वह टूटे ट्रैक से गुजर रही थी। ड्राइवर ने अपनी सूझ-बूझ से इस बड़े हादसे को होने से रोक लिया। बताया जा रहा है कि पटरियों से आ रही तेज आवाज को सुनकर ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी, जिसके बाद की गई जांच में पता चला की पटरी टूटी हुई है।

लखीमपुर से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55061 सिधौली और कमलापुर के बीच सुरैचा हाल्ट के पास से निकल रही थी, इस बीच पटरियों से तेज आवाज आई। ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया। इसके बाद ड्राइवर, गार्ड नीचे उतरे और पटरियों की जाचं की गई, इस बीच एक जगह पर पटरी टूटी हुई पाई गई।

यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो

पटरी के बीच करीब दो से तीन इंच का गैप होना बताया जा रहा है। सूचना देकर मौके पर रेल पथ निरीक्षक और उनकी टीम को बुलाया गया। करीब आधे घंटे की मरम्मत के बाद फिलहाल पटरी को सही कर दिया गया। इसके बाद ड्राइवर ट्रेन लेकर मौके से रवाना हो गया था।

यह भी पढ़ें- फिर ट्रेन हादसा, दिल्‍ली में बेपटरी हुई जम्‍मू-राजधानी एक्‍सप्रेस की बोगी

जंक्शन अधीक्षक एके शुक्ला ने मीडिया को बताया कि ठंडक के मौसम में रेल की पटरियां अपने आप चटक जाती हैं। इसी वजह से ऐसा हुआ है। जितनी दूरी में पटरी चटकी है, उसके आसपास 30 किलोमीटर का प्रतिबंध कॉसन लगा दिया गया है। यहां पर ट्रेनें 30 किमी की रफ्तार से ही निकलेंगी। पटरी बदलने के बाद रफ्तार सामान्य कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- फिर हुआ ट्रेन हादसा, सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्‍सप्रेस के सात डिब्‍बे ट्रैक से उतरे, स्पीड कम होने से बची जानें