आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या मामले में राम मंदिर पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुस्लिमों के सबसे बड़े पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने का फैसला किया है। बोर्ड की मीटिंग में सात में से छह सदस्यों ने रिव्यू पिटीशन नहीं दाखिल करने के हक में बात रखी।
लखनऊ बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। साथ ही बताया जा रहा है कि कार्यालय में संपन्न बैठक में पांच एकड़ जमीन को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जफर फारूकी ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया से कहा कि वह अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर नहीं करेंगे।
वहीं बैठक के बाद कार्यालय से बाहर निकले सदस्य अब्दुल रज्जाक ने बताया कि अयोध्या में पांच एकड़ जमीन लेने या न लेने पर फैसला नहीं हो सका है। इसके लिए फिर से बैठक होगी। अभी तारीख तय नहीं। वहीं बैठक में शामिल सात में से छह सदस्यों की राय पर निर्णय हुआ कि बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा। इस बैठक में याचिका के पक्ष में सिर्फ अब्दुल रज्जाक रहे और उन्होंने बोर्ड के फैसले को मजाकिया कहा है।
यह भी पढ़ें- AIMPLB का बड़ा फैसला, अयोध्या मामले में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका
बता दें कि अयोध्या पर सुप्रीम फैसले के बाद लगातार पुनर्विचार की मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष में संशय बना हुआ था। एक तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से पुनर्विचार दाखिल किए जाने की तैयारी की जा रही तो वहीं दूसरी सुन्नी वक्फ बोर्ड से उसकी राय बंटी नजर आ रही थी। जिसके बाद आज अयोध्या मामले में पक्षकार सुन्नी वक्फ बोर्ड की लखनऊ में बैठक हुई।
नसीरूद्दीन, शबाना सहित सौ मुस्लिम हस्तियों ने पुनर्विचार याचिका का किया विरोध
वहीं अयोध्या पर आए सुप्रीम के फैसले के खिलाफ अभिनेता नसीरूदुद्दीन शाह और शबाना आजमी समेत देशभर की 100 जानी-मानी मुस्लिम हस्तियों ने पुनर्विचार याचिका दायर करने का विरोध किया। इनका कहना है कि रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले के कुछ पक्षकारों का पुनर्विचार दायर करने के फैसला विवाद को जिंदा रखेगा और मुस्लिम कौम को नुकसान पहुंचाएगा।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, विवादित भूमि पर बनेगा मंदिर, मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए अयोध्या में ही मिलेगी जमीन
इस मामले पर पुनर्विचार याचिका दायर करने का विरोध करने वाले बयान पर दस्तखत करने वालों में इस्लामी विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता, वकील, पत्रकार, कारोबारी, शायर, अभिनेता, फिल्मकार, थिएटर कलाकार, संगीतकार और छात्र शामिल हैं।