आरयू संवाददाता, लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ रोड पर शनिवार की सुबह बाइक सवार को बचाने में यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि, बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार डबल डेकर बस गड्ढे में जाकर पलटी, 14 घायल, तीन की हालत नाजुक
घटना उस समय हुई जब नजर नगर गांव के सामने हरदोई से आ रही प्राइवेट बस (यूपी 30 टी 9471) मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई, जिसमें दोपहिया वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं, बस में सवार लगभग 40 यात्रियों में 15 घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Video: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर से टकराकर पलटी वॉल्वो बस, दो मासूमों समेत पांच की मौत, 30 घायल
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को सीएचसी मलिहाबाद पहुंचाया। इसमें से आठ की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं सात घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।