आरयू वेब टीम। नए साल के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं है। साथ ही उम्मीद जताई की वर्ष 2020 में सभी की आकांक्षाएं पूरी हों।
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। नव वर्ष 2020 के आगमन तथा नए दशक की शुरुआत के अवसर पर हम सब अपनी इस प्रतिबद्धता को दुहराएं कि हम एक मजबूत और विकसित भारत का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि नया वर्ष, आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।
यह भी पढ़ें- सेना के आठ पूर्व प्रमुखों समेत 150 पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रापति से कहा PM मोदी कर रहे सेना के नाम पर राजनीत, रोकिए
वहीं उप राष्ट्रपति ने कहा कि नया वर्ष नई शुरुआत करने का समय है। उन्होंने अपने संदेश में कहा,‘‘नव वर्ष 2020 के आगमन पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनांए देता हूं।
जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह वर्ष आनंद और समृद्धि से भरा हो। हर कोई स्वस्थ हो और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो। आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।