डिप्टी CM का पलटवार, भाजपा व भगवा विचारधारा के प्रति अमर्यादित शब्‍दों के प्रयोग के लिए कांग्रेस-सपा-बसपा में चल रहा ट्वंटी-20

ट्वंटी-20
प्रेसवार्ता में विपक्ष पर पलटवार करते दिनेश शर्मा। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो लखनऊ। अखिलेश यादव द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने व गोरखपुर मे बच्चों की मौत के आकड़े पर सवाल उठाने के अलावा कांग्रेस व बसपा द्वारा योगी सरकार को घेरने पर शुक्रवार को यूपी के डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर पलटवार किया है।

आज एक प्रेसवार्ता में उप मुख्‍यमंत्री ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा में उपद्रवियों के तुष्टीकरण और असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति का एक अलग ही ट्वंटी-20 मैच चल रहा है कि कौन इसमें आगे निकले और कौन कितने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भाजपा और भगवा की विचारधारा के प्रति कर सके।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का CM योगी से सवाल, कोटा में शिशुओं की मौत पर चिंता, लेकिन गोरखपुर में हजार बच्चों की मौत पर कब करेंगे विचार

साथ ही दिनेश शर्मा ने कहा कि आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) ने अपने वक्तव्य में नई-नई बातों का उल्लेख किया है कि उनके विधानसभा दल के नेता उनसे भी आगे निकल गए हैं, जो उपद्रवी हैं, उन्हें वह सम्मान देंगे। पूर्व में ही आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का जो प्रयास किया गया था, उस पर न्यायालय ने हस्तक्षेप किया था और ऐसे खूंखार आतंकियों को सजा भी दी थी। यह उनकी कार्यशैली और आदत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि उनके दल के नेताओं का कहना है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों को जाने नहीं देंगे। यहां दल का लालच इस कदर पहुंच गया है कि तुष्टिकरण की सीमा चरम पर है।

…सुबूत दें अखिलेश

वहीं गोरखपुर में गलत दवा देने से करीब एक हजार बच्चों की मौत के अखिलेश के आरोप पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें सुबूत देने चाहिए। सूची प्रस्तुत करें, झूठा आरोप न लगाएं। साथ ही दिनेश शर्मा ने ये दावा किया कि जापानी इंसेफेलाइटिस पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है।

उपद्रवियों को वकील देगी कांग्रेस, तो सपा सम्मान

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उपद्रवियों को कांग्रेस कहती है हम वकील देंगे और सपा कहती है हम सम्मान देंगे, पुरस्कार देंगे। पर आप क्या देंगे? आप जानें लेकिन आप संविधान के विरुद्ध जाने की प्रवृत्ति लोगों को दे रहे हैं, जिससे लोग भटकाव की राजनीति करेंगे और वैमनस्य पैदा होगा और पुलिस के खिलाफ आक्रोश पैदा होकर जो संपत्ति के खिलाफ नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को समर्थन देने शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने कहा, मुख्‍यमंत्री के बदला लेने वाले बयान पर काम कर रहा पुलिस-प्रशासन, भगवा को लेकर भी बोलीं ये बातें