लखनऊ, रामपुर, गाजीपुर व गाजियाबाद समेत दस जिलों के कप्‍तान का तबादला, UP में कुल 14 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

आइपीएस का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दस जिलों के कप्‍तान का आज योगी सरकार ने तबादला कर दिया है। लखनऊ के लोकप्रिय एसएसपी कलानिधि नैथानी को अब सरकार ने गाजियाबाद की जिम्‍मेदारी सौंपीं हैं। हालांकि देर शाम तक कलानिधि नैथानी की जगह किसी आइपीएस अफसर को बतौर लखनऊ एसएसपी नहीं घोषित किया गया था।

वहीं सुल्‍तानपुर, इटावा, रामपुर, बाराबंकी, गाजीपुर, झांसी, गाजियाबाद, हाथरस व बांदा के एसएसपी का भी आज तबादला कर दिया गया है। इनमें से नोएडा एसएसपी का कथित अश्‍लील वीडियो सामने आने के बाद विवाद में आए कुछ आइपीएस अफसरों को जहां शहर की कप्‍तानी से हटाकर साइड लाइन कर दिया गया है। वहीं कम महत्‍वपूर्ण विभागों में तैनात अफसरों पर भरोसा जताते हुए सरकार ने उन्‍हें जिलों की कमान सौंपी है।

नीचें देखें किस अफसर को कहा मिली जिम्‍मेदारी-

दस जिलों के कप्‍तान

दस जिलों के कप्‍तान

यह भी पढ़ें- 22 IPS अफसरों का तबादला, वाराणसी, फतेहपुर, महोबा समेत इन जिलों के बदले कप्‍तान, देखें लिस्‍ट