आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयानबाजी पर अब चुनाव आयोग सख्त हो गया है। चुनाव आयोग ने भाजपा से विवादित और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने को कहा है।
वहीं, दिल्ली भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो भी इनके बारे में कहा है उस पर पार्टी संज्ञान लेगी। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह दूसरी बार है, जब चुनाव आयोग ने बीजेपी नेताओं पर किसी तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले चुनाव आयोग ने मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार से दूर रहने का आदेश दिया था। साथ ही कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट को टि्वटर से बोलकर हटवा दिया था।
यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आपके घरों में घुस बहन-बेटियों से रेप व कर देंगे हत्या
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने रिठाला में आयोजित एक रैली में ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’ नारा लगाया था। जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव अधिकारियों से इस बाबत शिकायत की थी और सख्त कार्रवाई की मांग की थी। रैली में, वित्त राज्य मंत्री ठाकुर कहते देखे गए थे- “देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “गोली मारो***” अनुराग ठाकुर रिठाला से बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा करने गए थे।
चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए 30 जनवरी तक उनसे सफाई भी मांगी है, हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी से कहा है कि वह स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करें।
यह भी पढ़ें- कपिल मिश्रा के वोटिंग को ‘भारत-पाकिस्तान मुकाबला’ बताने पर EC का नोटिस, अब कहा सत्य पर हूं अडिग
दूसरी ओर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा था, शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी अपके घरों में घुसेंगे बहन बेटियों से बलात्कार करेंगे उनकी हत्या करेंगे। कल मोदी और अमित शाह आपको बचाने नहीं आएंगे। इसलिए आज सही समय है। अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग में एक भी आदमी दिखाई दिया तो मैं भी यही हूं और आप भी यही हैं।’ साथ ही ये भी कहा कि सरकार बनने पर एक महीने के अंदर सरकारी जमीन पर बनी मस्जिदों को हटा देंगे।