कांग्रेस का आरोप, आजमगढ़ के मुसलमानों को प्रताड़ित करने में लगे हैं CM योगी, अखिलेश भी कर रहें उनका सहयोग

कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आजमगढ़ में सीएए व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं पर की गयी पुलिस की कार्रवाई को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को निशाने पर लेते हुए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर भी सवाल उठाएं हैं।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने आज अपने एक बयान में कहा है कि आजमगढ़ के बिलरियागंज में सीएए-एनआरसी के खिलाफ आंदोलनरत महिलाओं पर पुलिस द्वारा रात के अंधेरे में रबर की गोलियों एवं आंसू गैस से हमला करना और जौहर पार्क में पानी भर देना एक आपराधिक और कायराना हरकत है।

शहनवाज ने आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा कि योगी आदित्‍यनाथ जबसे मुख्यमंत्री बने हैं वह आजमगढ़ के मुसलमानों को किसी न किसी तरह प्रताड़ित करने की कोशिश में लगे हैं, जिसमें उनका सहयोग आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव भी चुप्पी साधकर करते हैं।

मुस्लिम समाज पर पुलिसिया दमन से अखिलेश को कोई दिक्कत नहीं

अखिलेश पर निशाना साधते हुए शाहनवाज ने आगे कहा कि अखिलेश यादव की इस पूरे मामले पर चुप्पी भी साबित करती है कि वह भी योगी आदित्यनाथ के इस कृत्य के सहभागी हैं। उन्होंने तंज कसते हुए आगे कहा कि सोशल मीडिया से ही विपक्ष की भूमिका निभाने वाले अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर एक भी ट्वीट न करके संकेत दे दिया है कि उन्हें मुस्लिम समाज पर इस पुलिसिया दमन से कोई दिक्कत नहीं है।

सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए शाहनवाज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की नजर में आजमगढ के मुसलमान हमेशा से खटकते रहे हैं। उन्‍होंने आजमगढ़ को बदनाम करने के लिए उसे आतंक की नर्सरी कहा था।

मामले की हो न्‍यायिक जांच, निलंबित किए जाएं डीएम व एसपी

आजमगढ़ के डीएम व एसपी को निलंबित करने की मांग करते हुए अल्‍पसंख्‍यक विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि जिले के डीएम और एसपी ने संविधान सम्मत भूमिका निभाने के बजाए मुख्यमंत्री के निजी गुण्डों की तरह काम किया है। उन्होने कहा कि अगर डीएम और एसपी के मोबाइल काल डिटेल की जांच हो जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होने संघ और भाजपा के किन नेताओं के कहने पर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- उन्‍नाव कांड: कांग्रेस ने फिर किया प्रदर्शन, अजय कुमार लल्‍लू समेत अन्‍य नेता व कार्यकताओं को बसों में ठूंसकर ले गयी पुलिस