आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश कार्यालय पर बुधवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का 81 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद, पूर्व विधायक शिवकरन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह सहित रालोद के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
…हक की लडाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ रहें
इस मौके पर उपस्थित नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चौधरी अजित सिंह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये रास्ते चलने के साथ ही किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढाते हुए किसानों, मजदूरों, अकलियतों, पिछडों, दलितों तथा शोषितों व वंचितों के हक की लडाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अजित सिंह का मोदी पर तंज, महिलाओं के पक्षधर पीएम ने पत्नी को बिना तलाक दिए छोड़ा
कार्यक्रम में वसीम हैदर, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी, रजनीकांत मिश्रा, संतोष यादव, भूपाल सिंह, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना, बीएल प्रेमी, मनोज सिंह चौहान, एमए आरिफ, रमावती तिवारी, चन्द्रकांत अवस्थी, बेला प्रताप राजवंशी व अन्य मौजूद रहें।