आरयू वेब टीम। महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही प्रार्थना की है कि भगवान शिव सभी को शांति, समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद दें।
महाशिवरात्रि के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, ‘महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।
यह भी पढ़ें- जयंती पर संत रविदास को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने किया याद, कहीं ये बातें
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘‘ आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!’’
आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य आए। ऊँ नम: शिवाय!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 21, 2020
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूं। हर हर महादेव,
जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कर कहा, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 21, 2020
बता दें कि हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के प्राकट्य उत्सव के रूप में फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।