महाशिवरात्रि पर भक्‍तों की भीड़ का फायदा उठाकर चोर उठा ले गए मंदिर का दानपात्र, सालभर बाद आज होनी थी चढ़़ावे की गिनती

महाशिवरात्रि
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। एक ओर जहां देश भर में महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है। श्रद्धालु भगवान शिव के मंदिरों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं। वहीं भक्‍तों की भीड़ का फायदा उठाकर लखनऊ के कालेवीर बाबा मंदिर में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दे दिया।

मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कालेवीर बाबा मंदिर का है, जहां सुबह से भक्‍तों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने मंदिर में दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि दानपात्र में एक साल का भक्‍तों का चढ़ावा था और हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर ही दानपात्र को खोला जाता था। अबकी बार भी शाम के वक्त दानपात्र को खाले जाने की परंपरा निभाई जानी थी, लेकिन उससे पहले ही चोरों ने उसे मंदिर से उठा लिया।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित इन दिग्‍गज नेताओं ने दी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

चोरी की वारदात से मंदिर में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मंदिर के ट्रस्टियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है, ताकि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें- शिव की 112 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर मोदी ने कहा दुनिया को चाहिए शांति