आरयू वेब टीम। राजस्थान में बुधवार को ददर्दनाक हादसा हो गया है। बूंदी जिले में कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर सुबह बारातियों से भरी बस नदी में गिर गई। जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पुलिस व राहत बचाव टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बूंदी जिले में कोटा-दौसा हाईवे पर बारात वाली प्राइवेट बस नदी में गिर गई, जिसमें करीब 25 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। इस बस पर सवार लोग कोटा से सवाई माधोपुर जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब लखरी थाने क्षेत्र में पपड़ी गांव के पास एक पुल के नजदीक ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया और गाड़ी नदी में जा गिरी। 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 10 लोगों ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: नदी में गिरी वैन, सात की मौत, 24 घायल
बाद में दो अन्य घायल की भी मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी, अस्पताल व पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचें रोते-कलपते पहुंचतें लोगों का कहना था कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि खुशी के माहौल के दौरान इस गम से गुजरना होगा।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य किया। साथ ही पुलिस इस बार की जांच कर रही है कि हादसा किन वजहों से हुआ।
सीएम ने ट्विट कर जताया अफसोस
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर अफसोस जताते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मुझे बूंदी में हुए दुखद हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें करीब 25 लोग बस के नदी में गिर जाने के बाद जान गंवा चुके हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’