आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगामी 19 मार्च को योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन का प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी। भाजपा इसके लिए 19 से 24 मार्च तक ग्राम चौपाल, आरोग्य मेला व प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। बुधवार को बीजेपी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने संकल्प पत्र के अनुसार लगातार काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से लगातार गांव, गरीब, किसान, नौजावान, महिलाओं, युवाओं, शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित के कल्याण के लिए कार्य कर रही। राज्य सरकार जहां आमजन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, बिना बाधा के विद्युत की आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था के लिए कार्य कर रही है। वहीं किसानों के कल्याण में तमाम नई योजना लागू करते हुए राज्य में भय मुक्त वातावरण को बनाने में भी सफल रही है।
…बढ़ते विश्वास से विपक्षी दल हताश व निराश
इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार की उपलब्धियों और राज्य की जनता में भाजपा के प्रति लगातार बढ़ते विश्वास से विपक्षी दल हताश व निराश है, भाजपा के खिलाफ गठबंधन की राजनीति में भी ये दल फेल होते आये है।
उन्होंने कहा कि राज्य की योगी सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि वे प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यो और प्रदेश के विकास के लिए चलाई गई योजनाओं का ब्यौरा लेकर आमजन के बीच में जाये और जनता को बताये की जिस विश्वास के साथ उन्होंने राज्य में भाजपा को सत्ता सौंपी, योगी सरकार जनता के उसी विश्वास पर खरा उतरते हुए लगातार लोककल्याण के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सरकारी स्कूलों में घोटाले के मामले में DM उन्नाव निलंबित
बैठक में उपस्थित प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों व योजना रचना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में मंडल व जिला स्तर पर संगठनात्मक ईकाईयों के गठन का काम पूरा हो चुका है। अब पार्टी संगठन की योजनानुसार जिला ईकाईयों की कार्य समिति की बैठकें आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मण्डल व जिला ईकाईयों में बड़ी संख्या में नये कार्यकर्ताओं को दायित्व मिला है। मण्डल व जिला ईकाईयों की कार्यसमिति की बैठकें कर पार्टी संगठन की योजनानुसार आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा भी तय की जाये।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि आज की बैठक में राज्य के आगामी पंचायत चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही सहकारिता के चुनावों के बारे में भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की आगामी योजना के संदर्भ में भी बैठक में चर्चा हुई। बीजेपी हर चुनाव की भांति पंचायत चुनाव में भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, जानें किसे क्या मिला
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, गोविंद नारायण शुक्ला, पंकज सिंह, सलिल विश्नोई, सभी क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय संगठन मंत्री उपस्थित रहे।