आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच सोमवार को लखनऊ का चिड़ियाघर भी बंद कर दिया गया है। इससे पहले रविवार को जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी कर लखनऊ के सभी जिम, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, डिस्को व कोचिंग सेंटर बंद रखने को कहा था।
वहीं आज नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक डॉ. आरके सिंह ने लखनऊ जू 23 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जू निदेशक के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए आज से जू 23 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- बाड़े से भाग निकले दस फुट लंबे दो अजगर, लखनऊ जू में मचा हड़कंप, फिर हुआ ऐसा
साथ ही जनहित के चलते जू दर्शकों के अलावा सुबह आने वाले मार्निंग वार्कर के लिए भी बंद रहेगा। वही जू निदेशक के आदेश के बाद समझा जा रहा है कि अगर 23 मार्च तक हालात नहीं सुधरे तो जू को आगे भी बंद ही रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- COVID-19: लखनऊ में अब कोचिंग, जिम, पूल, क्लब, मल्टीप्लेक्स भी बंद, DM ने जारी किया आदेश
बताते चलें कि लखनऊ जू में आम दिनों में हजारों लोग घूमने आतें हैं। वहीं त्योहार व विशेष छुट्टी के अवसरों पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है। ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमण फैलने की काफी संभावना है। इसको देखते हुए जू का फिलहाल बंद रहना ही कोरोना वायरस की रोकथाम में लिए आवश्यक है।