आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्राणी उद्यान में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो अजगर अपने बाड़े से निकल पेड़ पर लिपटे पाए गए। मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों ने जब स्टॉफ को सूचना दी तो उद्यान कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए।
बताया जा रहा है कि जब मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों की निगाह स्नैक हाउस के इमली के पेड़ पर पड़ी, तो देखा कि मोटा ब्राउन रंग के दो अजगर इमली के पेड़ से लिपटे है। वहीं जब बाड़े को देखा तो वहां कोई सांप नहीं था, जिसके बाद जू प्रशासन को इसकी खबर दी।
यह भी पढ़ें- लखनऊ जू पहुंची सैण्ड स्टार फिश, एनीमोन व नीली डैमासेल, जानें इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें
हालांकि बताया जा रहा है कि स्नैक हाउस से दो अजगर बाहर निकले थे, लेकिन जू प्रशासन इस बात से इंकार करता रहा। गौरतलब है इस मामले में जू की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि जू में शनिवार शाम को अजगर को बाड़ों में शिफ्ट किया गया था, जिसमें किसी कर्मचारी से स्नैक हाउस का शीशा कहीं से खुला रह गया, जिससे अजगर छत से निकल आया और बाड़े के पास स्थित इमली के पेड़ पर जा लिपटा। ये अजगर लगभग दस फीट लंबे और लगभग 40 किलो वजनी था।
यह भी पढ़ें- #LucknowZoo: जब कोबरा सांप को फीडिंग पाइप से पिलाना पड़ा अंडे का घोल, बाघिन की हालत भी नहीं हुई सामान्य
सुबह वॉक पर आए लोगों ने जब अजगर को देखा तो इसकी जानकारी जू प्रशासन को दी गई। जिसके बाद आनन-फानन अजगर और अन्य सांपों को पकड़ा गया। वहीं जू के निदेशक आरके सिंह ने सांप के बाड़े से बाहर आने की बात से इंकार किया है।